
शैलेश फार्म कॉलोनी का सामुदायिक भवन होगा पिलखुवा नगर पालिका का नया पता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका को अब शैलेश फॉर्म कॉलोनी के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आज से सामुदायिक भवन में रंग-रोगन और खिड़की दरवाजों की मरम्मत का कार्य शुरू हो रहा है। दरअसल नगर पालिका में शराबियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं कई अन्य कारण से भी नगर पालिका को शिफ्ट करने की कवायद पहले भी हो चुकी है। इस बार नगर पालिका को स्थानांतरित करने के लिए कड़े प्रयास किया जा रहे हैं।
चुनाव खत्म होने के बाद नगर पालिका को स्थानांतरित करने की कवायद शुरू हो चुकी है जिसे सामुदायिक भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए सामुदायिक भवन की खिड़कियां, दरवाजों को सही करने और रंग रोगन का कार्य करने का कार्य शुरू होगा। कार्य पूरा होने के बाद नगर पालिका को स्थानांतरित किया जाएगा। सभी विभाग शैलेश फार्म कॉलोनी के सामुदायिक भवन में शिफ्ट होंगे।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/