श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब जी के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह का हापुड़ में पहुंचने पर हापुड की सिख संगतों के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत






Share

हापुड,सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब जी के प्रमुख जत्थेदार सत्कार योग ज्ञानी रघुवीर सिंह जी जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी, उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी को जाते हुए सोमवार की शाम सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के उत्तर प्रदेश के मुख्य हैड क्वार्टर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में ठहरे और रात्रि विश्राम किया।
जत्थेदार सत्कार योग ज्ञानी रघुवीर सिंह जी ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में मंगलवार की सुबह मत्था टेका और गुरु साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह के नेतृत्व में यूपी सिख मिशन हापुड़ के समस्त स्टाफ एवं हापुड़ की समूह सिख संगतों के द्वारा जत्थेदार साहिब को शाल और शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। उपरांत जत्थेदार साहिब जी ने उत्तर प्रदेश में सिख धर्म के प्रचार प्रसार में धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के प्रबंध में उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जिसमे अमृत संचार समागम , गुरमत सिखलाई कैंप,और सिख अमृतधारी बच्चो को यूपीएससी सिविल परीक्षा जिसकी तैयारी सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बिल्कुल निशुल्क करवाई जा रही है के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य के सिख बच्चों को इसकी जानकारी सूचना सोशल मीडिया, वॉटसॉप ग्रुप, एवं प्रचारक साहिबानो के माध्यम से देने के निर्देश प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ को दिए। इसके साथ ही जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी ने उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह जी के आवास पर पहुंचकर उनकी होनहार बेटी जसमीत कौर को 12 वी क्लास सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में 93% प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफ़लता प्राप्त करने पर 1100/ रूपए का ईनाम देकर बेटी को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह हैड ग्रंथी, सरदार बूटा सिंह प्रधान, सरदार हरविंद्र सिंह परमार, सरदार रणजोध सिंह,सरदार चरणजीत सिंह पक्का बाग, सरदार बलबीर सिंह, सरदार दविंदर सिंह एग्रीकल्चर, सरदार मनिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बिजेंदर सिंह,रणजीत सिंह उर्फ़ मनीष सिंह एवं उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ स्टाफ के समस्त कर्मचारी हाजिर रहे।

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:गैंगरेप की घटना के बाद हापुड़ के होटलों पर छापेभारत विकास परिषद सृजन शाखा ने हरियाली तीज का उत्सव मनायाजूता फैक्ट्री में आग से 50 लाख का नुकसानOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!