श्री चंडी धाम में भक्तों ने किया डांडिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हापुड़ का श्री चंडी धाम भी इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है। भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे है और मैया के दर्शन कर रहे हैं। हापुड़ के श्री चंडी धाम में भी भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी आस्था का परिचय दे रहे हैं जहां पर बुधवार की रात को मैया के दर्शन करने पहुंचे भक्तों पर भक्ति का रंग इस कदर चढ़ा कि उन्होंने भजनों पर जमकर डांडिया खेला और अपनी आस्था का परिचय दिया।
चंडी मंदिर में मैया का विशेष श्रृंगार नवरात्रों में प्रतिदिन किया जा रहा है। मंदिर को फूल बंगले से सजाया जा रहा है। फूलों की खुशबू से चारों ओर भक्ति की खुशबू फैल रही है। आस्था के सैलाब को देखते हुए मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं जिससे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आस्था का गलियारा जय माता दी के उद्घोष से गूंज रहा है।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571