श्री चंडी धाम में भक्तों ने किए मैया के दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धाम में सजने वाला फूल बंगला इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आस्था के गलियारे में पहुंच रहे श्रद्धालु चंडी महारानी के दर्शन कर फूल बंगले की प्रशंसा कर रहे हैं। नवरात्रि में प्रतिदिन चंडी महारानी का सोने की वर्क से श्रृंगार किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर में फूल बंगला सजने से रौनक और भी ज्यादा बढ़ गई है।
हापुड़ के श्री चंडी धाम में श्रद्धालु नवरात्रों का पर्व धूमधाम से मना रहे हैं। मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मैया के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरक रहे हैं। मंदिर का परिसर आस्था का गलियारा बन गया है जहां पर पहुंच कर श्रद्धालु मैया के दर्शन जय माता दी के उद्घोष के साथ कर रहे हैं।
मंदिर में प्रतिदिन लगने वाला फूल बंगला आस्था की खुशबू को बढ़ा रहे हैं। मंदिर विशेष रोशनी से जगमगा रहा है। नवरात्रि के पर्व पर मंदिर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया है। आने वाले आस्था के सैलाब के चलते समिति द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। मैया को छप्पन भोग लगाकर श्रद्धालु पुण्य लाभ कमा रहे हैं। आपको बता दें कि चंडी मंदिर में नवरात्रों के पावन पर्व पर मैया का प्रतिदिन सोने की वर्क से श्रृंगार किया जा रहा है जहां प्रतिदिन आकर्षक फूल बंगले के भी भक्त लगातार दर्शन कर रहे हैं।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483