संस्कार एजुकेशनल ग्रुप में पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव यूफोरिक का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संस्कार एजुकेशनल ग्रुप, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में दिनांक 08/अप्रैल/2024 से 13/अप्रैल/2024 तक पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव यूफोरिक-2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर के सभी सेमेस्टर के लगभग 1600 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के पहले दिन का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह (निदेशक इंजीनियरिंग), डॉ. बबीता कुमार (निदेशक फार्मेसी) द्वारा विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कर किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन तकनीकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन सभी निदेशकों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, एकल नृत्य, मिमिक्री, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेल कार्यक्रमों में रस्साकसी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल एवं अन्य एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। तकनीकी कार्यक्रमों में लेनगेम, बैडविडैड, एक्सटेम्पर, क्रॉसवर्ड पज़ल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।
https://ehapurnews.com/get-your-sewer-septic-tank-cleaned-by-machine-on-one-phone/