संस्कार शिविर में बालिकाओ को मिले पुरस्कार






Share

संस्कार शिविर में बालिकाओ को मिले पुरस्कार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां देवलोक कॉलोनी में आयोजित एक बाल संस्कार शिविर के समापन पर संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने बालिकाओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।उन्होने बालिकाओ को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि एक शिक्षित और आत्मनिर्भर लड़की अपने परिवार समाज और राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान देती है|
सचिव एडवोकेट शिल्पी गर्ग ने कहा कि शिक्षक का समाज में योगदान अतुलनीय होता है।उन्होंने कहा कि बालिकाएं अगर शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं तो वे देश के विकास में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा किसी भी देश के विकास के लिए बेटियों का शिक्षित होना आवश्यक है|
महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा “बालिकाओं को दें शिक्षा का उजियारा, पढ़ लिख कर करे रोशन जग सारा” | मीडिया प्रभारी बबीता सिंह ने कहा कि बालिकाओं का हौसला अगर हम इस तरह से बढ़ाते हैं तो वे एक दिन कल्पना चावला जैसी महान बनकर विश्व पटल पर छा जाती हैं। उन्होंने कविता की पंक्तियों के माध्यम से कहा “कल तक जो थी नादान, बना रही आज वह खुद की इक पहचान,
शिक्षा से बन रही अब महान, समाज में बढ़ रहा उनका सम्मान” कार्यक्रम संयोजिका बीना वर्मा ने कहा कि वे प्रशिक्षण केंद्र पूर्ण रूप से निशुल्क ही लगा रहीं हैं।इस केंद्र से प्रतिवर्ष कई बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें पार्लर प्रतियोगिता में आकृति,गोरी,राधा,स्टिचिंग में अंजली,कविता,वंशिका, मेंहदी में,अपेक्षा,दीपा,वैस्नवी, डांस में भूमिका,चांदनी,वैस्नवी ,ढोलक में अपेक्षा,शगुन,गोरी, क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर पूनम गुप्ता,एडवोकेट ज्योति सिंह,विनीता चौधरी,ममता अग्रवाल,कविता गुप्ता, डा स्वाति गर्ग गुंजन वर्मा,कविता बंसल,रेनू गर्ग,माधवी सिंह,पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल, उपस्थित थे
संयोजक बीना वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    व्यापारियों ने खेली फूलों की होली

    Share

    Share हापुड़, सीमन: सुपर बाजार एसोसिएशन मंडी पक्का बाग हापुड़ के तत्वावधान में रात यहां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यापारी सम्मलित हुए। समारोह को भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, बिजेंद्र कुमार व जय प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुलहैंडी पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाए। समारोह में सम्मलित होने वाले व्यापारियों के लिए सेनिटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई थी। भजन गायक दयानंद प्रजापति ने श्री राधा कृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजन सुनाकर लोगोंं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग, महामंत्री अमित कुमार, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए और होली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जगदीश प्रधान, सुनील जैन, मनोज गर्ग, कपिल एसएम, अशोक बबली, अशोक कुमार तौड़ी वाले सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों ने परस्पर फूलों की होली खेली।हापुड़ में व्यापारी नृत्य करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:VIDEO: किसानों का ऐलान, “शुगर मिल को नहीं देंगे गन्ना”चौकीदार को बंधक बनाकर मोबाइल टावर की प्लेट चोरी करने का मामला, 30 प्लेटें बरामदगुरुग्राम में नौकरी करने वाले युवक की संदिग्ध हालत में मौतOriginally posted 2020-03-09 11:45:01.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!