सट्टेबाज के ठिकाने का भंडाफोड़
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं सट्टेबाजों व जुआरी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सट्टा व जुआ खेलते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 560 रूपए नकद,पैंसिल व सट्टा पर्चा आदि बरामद की है।आरोपी मौहल्ला असगर पुरा का मनोज है।सट्टे के इस ठिकाने पर ठेले,खोमचे वाले,ईरिक्शा वाले,मजदूर आदि भाग्य आजमाई करने पहुंचते थे।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700