सड़क किनारे खड़े ट्रक ने वाहन में मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफ़िज़पुर क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात सड़क किनारे खड़े ट्रक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और चालकों का हाल जाना।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक शनिवार को अलीगढ़ से मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही ट्रक हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचा तो उसमें पंचर हो गया। पंचर होने के कारण चालक ने वाहन को साइड खड़ा कर दिया। वहीं पीछे से आए एक वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान काफी तेज आवाज आई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर हाफिजपुर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और चालकों का हाल जाना। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051