सड़क किनारे पडी सूखी पत्तियों में लगी आग पर पाया काबू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):समीप के गांव नवादा में सड़क किनारे पडी सूखी पत्तियों शनिवार को अचानक आग लग गई। फायर गाडी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
थाना सिम्भावली के गांव नवादा में नहर किनारे पैट्रोल पम्प के पास खड़े पेड़ो व सुखी पत्तियों में आग लगने की सूचना फायर विभाग प्राप्त हुई। इस सूचना पर फायर यूनिट गढ़मुक्तेश्वर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, जिससे आग से होने वाली किसी प्रकार की जन व धन हानि से बचाया जा सका।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
https://ehapurnews.com/buy-all-plastic-items-at-wholesale-price-from-one-shop/