सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव छपकौली नहर पुल के पास शुक्रवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक पर सवार दंपती घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि जिला मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के गांव उकसिया के सचिन का कहना है कि वह अपनी पत्नी सरिता के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार को जिला बुलंदशहर के बीवी नगर के लिए जा रहा था। जैसे ही सचिन अपनी बाइक से थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छपकौली नहर पुल के पास पहुंचा। तो बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में सचिन और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 112 डायल कर सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान सरिता को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्वजन भी अस्पताल पहुंचे और मृतका के शव से लिपटकर रोने लगे। स्वजन ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और मृतका के शव को घर लेकर चले गए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया था।