
सपा नेता की पत्नी की हत्या का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): प्रोपर्टी के कारोबार में साम्राज्य स्थापित करने वाले व सपा नेता जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी नाजरीन की हत्या करने के आरोपी सपा नेता के बेटे व 15 हजार रुपए के इनामी इमरान को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस इमरान के परिवारजनों से इमरान के सम्भावित ठिकानों की जानकारी करने में जुटी है। पुलिस आरोपी इमरान के सहयोगी को भी अभी तक चिन्हित नहीं कर सकी है।
बता दें कि प्रोपर्टी कारोबारी जहीर सलमानी ने नाजरीन की हत्या के आरोप में अपनी पहली पत्नी फातिमा के बड़े बेटे इमरान व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इमरान पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
पुलिस अभी तक इनामी इमरान को नहीं पकड़ सकी है और न ही अज्ञात को चिन्हित कर सकी है। वारदात के वक्त इमरान के साथ कौन था, यह पुलिस के खोज पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अथाह प्रोपर्टी के कारोबारी जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन की हत्या 30 मार्च को सामिया गार्डन हापुड़ के एक आलीशान बंगलने में हुई थी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288