सपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दबिश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी हापुड़ के वरिष्ठ नेता व प्रोपर्टी कारोबारी जहीर सलमानी के 15 हजार रुपए के इनामी बेटे इमरान की तलाश में पुलिस ने रात सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की, परंतु आरोपी इमरान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। सपा नेता के बड़े बटे इमरान पर अपनी सोतेली मां नाजरीन की गोला मारकर हत्या करने का आरोप है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा है तथा मोबाइल भी बंद आ रहा है।
बता दें कि हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन के एक बंगले में रहने वाले सपा नेता जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी नाजरीन की 30 मार्च-2024 को दोपहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद बताया गया है।
सपा नेता जहीर सलमानी ने अपनी पहली पत्नी फातिमा के बड़े बेटे इमरान व एक अन्य के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तभी से पुलिस इमरान की तलाश कर रही है और उस पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर