सपा प्रत्याशी के इश्तहार पर नहीं है प्रिंटर का एड्रैस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने मतदान दिवस 26 अप्रैल-2024 को हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं व अखबारों के माध्यम से वितरित कराया। इस इश्तहार में सपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है।
यदि इश्तहार को देखा जाए तो सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया है और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई है। चश्मा लगा कर भी देखा फिर भी इश्तहार पर प्रिंटर का नाम पता तथा इश्तहार की संख्या कहीं भी अंकित नहीं थी।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100