सरकारी अस्पताल में ढोल बजने से मरीजों को हुई परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ की जिम्मेदारी मरीजों की देखभाल करना है लेकिन अक्सर विवादों में रहने वाला हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों पर। अस्पताल के परिसर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अस्पताल के अंदर ही ढोल बजवाया जा रहा है जिसमें महिलाएं भी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खींच रही हैं तो कुछ उनकी वीडियो बना रहे हैं। उपचार कराने अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके तीमारदार डांस करने वालों का मुंह ताक रहे हैं। अस्पताल कर्मियों के इस रवैया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में सीएचसी के अधीक्षक की कार्यशैली पर भी कई सवाल उठते हैं।
हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस दौरान मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा जब वहां पर तेज आवाज में ढोल बजने लगा। ढोल के शोर के कारण अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे मरीजों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। चिकित्सक उपचार करने के बजाए एक दूसरे को डांस करने के लिए खींचते हुए दिखाई दिए जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अक्सर चर्चाओं में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। अस्पताल में पहुंचे मरीजों को इस दौरान काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457