सरसों में तेजी से स्टाकिस्ट के चेहरे खिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरसों के दामों में निरंतर तेजी ने स्टाकिस्टों के चेहरों पर रौनक ला दी है। गत माह में 48 सौ रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाली सरसों के दाम सरकारी समर्थन मूल्य 5650 रुपए को कूद कर 5700-5800 रुपए तक पहुंच गई। सरसों में तेजी के समर्थन में सभी प्रकार के खाद्य तेल भी 20-30 रुपए प्रति किलो उछाला खा गए।
हापुड़ मंडी में लोकल आवकें हजार कट्टे की होंगी। जो हाथों-हाथ लिवाल ले जाता है जबकि सरसों की जरुरत राजस्थान की मंडियों से पूरी की जा रही है। व्यापारियों का मन तेजी मे है और 4 जून के बाद खाद्य तेलों में भारी उछाला आने की अफवाहें उड़ रही है।
व्यापारिक सूत्र बताते है कि ब्राजील में बाढ़ आने से पाम उत्पादन प्रभावित हुआ है और आयात पर भी असर पड़ेगा। हापुड़ में करीब बीस हजार बोरी सरसों का स्टाक है जिस पर मंडी शुल्क व जीएसटी की भारी चोरी की गई है और काली कमाई का निवेश है।
हापुड़ में सरसों के स्टाक नई मंडी, पक्काबाग, भगवती गंज, स्वर्ग आश्रम रोड, जरौठी रोड तथा रिलांयस पैट्रोल पम्प के सामने बने अवैध गोदामों में है। गोदामों का निर्माण भी बिना मानचित्र पास कराए हुए किया गया है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051