सादी वर्दी में महिला पुलिस लगी है मनचलों की खोज में
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):असामाजिक तत्वों की खोज में जनपद की पुलिस लगी रहती है।अब सादी वर्दी में महिला पुलिस भी मनचलो को खोज रही है।
सोमवार को जनपद हापुड़ के थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चेकिंग की।
महिला पुलिस ने नारी सुरक्षा व नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों ने प्रमुख बाजारों, गांव व कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी और कहा कि यदि कोई हरकत की तो समझो पुलिस छोड़ेगी नहीं।पुलिस संदिग्ध युवको के नाम पता भी नोट किए और आधार कार्ड व स्कूल के परिचय पत्र आदि भी चैक किए।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093