सिविल ड्रेस में महिला पुलिस ने संदिग्ध की लगाई क्लास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में महिला पुलिस सिविल ड्रेस में भी संदिग्ध की चैकिंग करती नजर आ रही है।इसके अतिरिक्त वर्दी धारी पुलिस भी चैकिंग कर रही है।
जनपद हापुड़ के थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने बुधवार को प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चैकिंग की।
नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों ने बुधवार को प्रमुख बाजारों, गांव व कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चैकिंग की। तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी कि बेमतलब सड़क पर मत घूमो।पुलिस ने संदिग्ध के एड्रेस भी नोट किए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित