सीएम योगी पहुंचे जनपद हापुड़ के सिखेड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर करीब 2:45 बजे जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा पहुंचे जहां वह अमरोहा गढ़ से लोकसभा सीट के भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और कंवर सिंह के लिए वोट मांगेंगे। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान सीएम योगी का सभी ने जोरदार स्वागत किया। सीएम योगी के मंच पर पहुंचते ही भारत माता की जय के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। सीएम योगी ने आते ही हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
जनपद हापुड़ में दूसरे चरण में मतदान होना है। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पार्टियां जरा भी कसर छोड़ना नहीं चाहती। कंवर सिंह तंवर को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है जिनके समर्थन में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने के लिए हापुड़ जनपद पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर, गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरिंदर तेवतिया, जिला पंचायत की अध्यक्ष रेखा नगर आदि मंच पर उपस्थित रहे।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811