सीज 96 वाहनों की नीलामी से 12 लाख से अधिक का राजस्व मिला
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक के पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय परिसर में पड़े सीज 96 वाहनों का निस्तारण नीलामी के जरिए कर दिया गया।वाहनों की बोली लगाकर खरीदने के इच्छुक लोग सोमवार की पुलिस लाइन में पहुंचे।नीलामी लगाने वाले हापुड और मेरठ से खासतौर पर लोग आए थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन 10 जुलाई -2024 को यातायात कार्यालय परिसर में वर्ष जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक के एमवी एक्ट के अंतर्गत सीजशुदा 96 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया।
नीलामी के दौरान कुल 96 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 12,93,280/- (12 लाख 93 हजार 280 रूपये) लगायी गयी।इस प्रकार वाहनो का निस्तारण कर दिया गया।
नीलाम किए गए वाहनों में 65 दो पहिया वाहन,बीस तीन पहिया वाहन, 11 चार पहिया वाहन शामिल हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586