सुपरवाइजर के खिलाफ गार्ड ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी के सुपरवाइजर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण कुमार आजाद ने बताया कि बीते नौ माह से एचपीडीए में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य कर रहा है। पिछले कुछ समय से कृष्ण कुमार के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण अलकनंदा अपार्टमेंट में रात्रि के समय ड्यूटी कर रहा है। जब कृष्ण कुमार ने कंपनी के सुपरवाइजर से रात्रि में ड्यूटी के लिए कहा तो कंपनी के सुपरवाइजर ने सिक्योरिटी गार्ड से रुपयों की मांग की और दिन में ड्यूटी न करने जबरन नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा है। इसके बाद कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने मनमानी करते हुए दिन की ड्यूटी लगा दी। कृष्ण कुमार ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से शिकायत की। जिसके बाद प्राधिकरण के वीसी को मामले की जांच के आदेश दिए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर