सेवा भारती की उपाध्यक्ष के पौत्र ने पाए 95 प्रतिशत नम्बर
हापुड,सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ की जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल व दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्णा गोयल सीबीआई इन्टर बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की है। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला मंत्री ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने शशी गोयल के आवास पर पहुंच कर इस शानदार सफलता के लिए छात्र कृष्णा गोयल को पटका ओढाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने भविष्य मे ओर उच्च कीर्तिमान स्थापित कर परिवार का नाम रोशन करने का आग्रह किया।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600