सेवा भारती के संगीत प्रशिक्षण केंद्र शुरू
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड के तत्वावधान मे मौहल्ला प्रेमपुरा मे संगीत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केन्द्र पर संगीत प्रशिक्षक अरविंद कुमार शर्मा द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रातःकाल 10 बजे से निशुल्क शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ढोलक बजाना आदि का प्रशिक्षण बालिकाओ को दिया जाएगा। सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि संगीत, नृत्य आदि का प्रशिक्षण बालिकाओ के लिए बहुत उपयोगी है, शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति का एक अंग है। जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल ने बालिकाओ से परिश्रम तथा पूर्ण मनोयोग से संगीत प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। इस अवसर पर सेवा भारती के नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, नगर मंत्री वैभव आर्य, सहमंत्री नीलम गुप्ता, केशव नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,मत्री ज्योति सिंह ,जिला कार्यकारणी सदस्य सत्येंद्र गौड एडवोकेट, कविता गौड एडवोकेट, ममता रानी, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811