हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी धाम में चंडी महारानी का नवरात्रि के पर्व पर सोने की बर्ख से श्रृंगार किया जा रहा है। मैया के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है जहां भक्त फूल बंगले के भी दर्शन कर रहे हैं। हापुड़ की चंडी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है जहां बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं और मैया के दर्शन करते हैं। ऐसे में नवरात्रि के प्रतिदिन चंडी महारानी का सोने की बर्क से श्रृंगार किया जा रहा है। मैया की एक झलक पाने को भक्त बेताब दिखाई पड़ रहे हैं।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: ADMISSIONS OPEN: 9536100111