
सोमवार को हापुड की सड़कों पर वाहन रैंग कर चले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोमवार को हापुड की सड़कों पर वाहनों का अचानक दबाव इतना बढ़ गया कि वाहन रैंग कर चले और वाहनों को भीड़ से निकलने के लिए भारी मशक्त करनी पड़ी।
नगर में सोमवार की सुबह से दोपहर तक वाहनों का दबाव बढ़ने से तहसील चौपला, अतरपुरा चौपाला तथा पक्का बाग चौपला एवं गुरुद्वारा तिराह से तक जाम की बुरी स्थिति बनी रही जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।इस जाम में यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार की गाड़ी तथा एंबुलेंस भी फंसी हुई देखाई दी।हापुड की सड़क पर जाम की बुरी स्थिति देख यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार,सब इंस्पेक्टर कामेश, कांस्टेबल सुनील कुमार, होमगार्ड मनोज कुमार आदि सड़क पर उतरे और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर वाहन का दबाव काबू में आया।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571