स्टंट करने वालों का पुलिस ने काटा पांच हजार का चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लाख प्रयासों के बावजूद भी स्टंटबाज मानने को तैयार नहीं है जो लगातार स्टंटबाजी कर अपने साथ-साथ औरों की जिंदगी भी जोखिम में डाल रहे हैं। मौत के कुएं में जिंदगी को धकेलना वाले इन स्टंट बाजों की वजह से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला रविवार की दोपहर का है जब हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर गेट चौकी क्षेत्र की कमेला रोड पर गाड़ी में सवार युवा स्टंटबाजी पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया और जाम भी लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पांच हजार रुपए का चालान कर दिया।
तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार स्टंट बाजी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरुक कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी सस्ती लोकप्रियता इन सभी पर हावी हो रही है जिसके चलते युवा लगातार स्टंट बाजी कर रहे हैं। स्टंट बाजी के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों को परेशानी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच हजार का चालान किया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर