हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली में स्थित हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को मीठे शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर शरबत ग्रहण किया और गर्मी से राहत पाई। आपको बता दें कि माता श्री अहिल्याबाई होल्कर जी के 299 वे जन्मोत्सव के अवसर पर समस्त पाल एवं समाज एवं अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा मीठे शरबत का वितरण किया गया।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700