हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सोमवार की रात आई तेज आंधी से गांव भोगापुर रोड स्थित पीएचसी के पास दो पेड़ बिजली के तारों पर टूटकर गिर गए जिसकी वजह से पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति 48 घंटे तक बाधित हो गई। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि सोमवार की रात आई तेज आंधी से ब्रजघाट में भोवापुर मार्ग पर स्थित पीएचसी के पास दो पेड़ अचानक टूटकर बिजली लाइन पर गिर गए जिससे बिजली के तार टूट गए और खभें भी उखड़ गए। इसकी वजह से 48 घंटे तक गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और लोगों को दो दिन तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। बिजली का तार और खंभे टूटकर बीच रास्ते में गिर गए। जिससे ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो गया। इसके कारण गांव के लोग खेतों से होकर गुजरने के लिए मजबूर है। साथ ही पीएचसी में उपचार के दौरान आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700