हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हाथरस के थाना सिकंद्राराऊ के गांव जिरौली कलां निवासी 37 वर्षीय महिला घर से बिना बताए कहीं चली गई जिसे हाफिजपुर पुलिस ने बीती देर रात करीब 3:00 बजे के आसपास सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।
चार जून को महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई और अज्ञात व्यक्ति के फोन से संपर्क कर अपने परिजनों को बताया कि वह सोना पेट्रोल पंप के पास है। इसके बाद परिजन सोना पेट्रोल पंप पहुंचे और महिला को काफी तलाशा लेकिन सुराग हाथ न लगा। इसके बाद उन्होंने हाफिजपुर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से महिला को सकुशल बरामद कर लिया जिसे परिजनों के हवाले कर दिया।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132