
हापुड़: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलंदशहर निवासी युवक की मौत
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास गंभीर रूप से घायल युवक को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल हुआ। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी एकत्र कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
मामला सोमवार की सुबह का है जब 27 वर्षीय गौरव पुत्र परमाल सिंह निवासी खुश्यालपुर बुलंदशहर बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद नौकरी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सबली कट के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
गौरव की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। वह गाजियाबाद में नौकरी करता था और सोमवार को बाइक से नौकरी करने के लिए गाजियाबाद जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसके साथ यह भयानक हादसा हुआ। परिजनों का आरोप है कि गौरव की हत्या की गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700