हापुड़: अतरपुरा स्थित नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग में मिली लाश
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहे पर स्थित नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद की हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एक पुरानी बिल्डिंग है। बिल्डिंग में व्यापारियों ने रविवार को एक शव पड़ा देखा जिसे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान का प्रयास जारी है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811