हापुड़ के अलकनंदा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट से चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार में अलकनंदा अपार्टमेंट में स्थित एक फ्लैट से चोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान आभूषण लेकर चोर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी आदि की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं चोर अन्य फ्लैटों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बंद तीन फ्लैटों के तालों के साथ भी छेड़छाड़ की लेकिन सफलता हाथ ना लगी।
जानकारी के अनुसार अलकनंदा अपार्टमेंट में रीता का मकान है। बताया जा रहा है कि मकान में ताला लगा हुआ है। वहीं रीता के फ्लैट के आसपास कुछ अन्य फ्लैट भी हैं। बीती रात चोर अपार्टमेंट में आ धमके और उन्होंने प्लेटों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। चोरों ने इस दौरान सुशील पात्रा, सरवन के जे समेत तीन फ्लैटों के तालों के साथ छेड़छाड़ की और रीता के फ्लैट में घुस कर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। मकान का ताला टूटा देख सबके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700