हापुड़ के इस मोहल्ले की “गारंटी” सवालों में, आवारा कुत्ते लगातार कर रहे हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी लोगों से तमाम तरह के दावे और वादे कर रहे हैं। यहां तक की चुनाव के इस माहौल में गारंटी भी दी जा रही है लेकिन असलियत क्या है इसका सामना हापुड़ के बराही मोहल्ले के लोग कर रहे हैं। हालात देखकर ऐसा लगता है कि दावे, वादे,गारंटी यह सभी शब्द यहां छोटे पड़ जाएंगे क्योंकि मोहल्लेवासी आवारा कुत्तों के आतंक से बेहद परेशान है। यहां कुत्ते लगातार हमलावर होते जा रहे हैं जो आने वाले बड़े, बुजुर्गों, महिला, बच्चों पर हमला कर देते हैं। क्षेत्रवासी दहशत के साय में रहने को मजबूर हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे हैं। वहीं चुनाव में हर समस्या का समाधान करने वाले जनप्रतिनिधि भी इन दिनों लोगों से नए दावे और वादे करने में लगे हुए हैं।
भले ही माहौल चुनावी रंग में रंग गया है। सियासी जंग तेज हो गई है लेकिन आम लोग बेहद त्रस्त हैं। हापुड़ के बराही मोहल्ले में सोमवार को आवारा कुत्ते ने दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसका पैर पकड़ लिया। हालांकि बच्चे ने बहादुरी से कुत्ते के चुंगल से अपना पैर छुड़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहली घटना नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है बल्कि इससे पहले भी कुत्ते हमला कर चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि का जरा भी ध्यान नहीं है। क्षेत्रवासी चाहते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाए। आपको बताते चलें कि यह तस्वीर सिर्फ बराही मोहल्ले की ही नहीं बल्कि हापुड़ के विभिन्न इलाकों की है। आवारा कुत्तों की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है जिसके चलते लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी बढ़ती जा रही है।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571