हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 31वीं ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए पांच कांस्य व एक रजत पदक समेत कुल छह पदक अपने नाम किए हैं। एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विपिन गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आठ एवं 9 जून को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ और गाजियाबाद में कराई गई जिसमें हापुड़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक झटक लिए। संगठन के अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने बताया कि वंशिका ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, मनीष ने 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान, प्राची ने 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान, अभिषेक ने ऊंची कूद में तृतीय स्थान, अंजली मावी ने 1500 मीटर में द्वितीय स्थान और विनोद राणा ने डैकेथलन में तृतीय स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132