हापुड़ जनपद की रहने वाली सलोनी को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में जन्मी किसान की बेटी को ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में बेहतर एक्टिंग करने पर बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा किया गया। सलोनी सिंधु की इस उपलब्धि से गांव के साथ-साथ जनपद में भी खुशी की लहर है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड में छोटे पर्दे पर काम करने वाली सलोनी सिंधु का जन्म गांव बछलौता में एक किसान परिवार में हुआ था। सलोनी सिंधु के पिता पहले फौज में थे, उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होकर प्रदेश की सेवा में जुटे गए। सलोनी सिंधु ने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई कर डांस व कलाकारी की शिक्षा ली। जिसके बाद सलोनी सिंधु को ‘स्टार प्लस’ में प्रसारित चर्चित सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करने का अवसर मिला। सीरियल में बेहतरीन एक्टिंग करने पर सलोनी सिंधु को टेलीविजन की दुनिया का बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700