हापुड़ में अतिक्रमण कर बने ढलान, चबूतरे के खिलाफ नगर पालिका की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद ने गुरुवार को अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने चबूतरों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की सहायता से चबूतरो को तोड़ा गया जिससे भवन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। हापुड़ नगर पालिका ने यह अभियान शिवपुरी, त्यागी नगर आदि क्षेत्र में चलाया।
आपको बता दें कि लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़कों पर चबूतरे, ढलान आदि बनें हुए हैं जिसके खिलाफ गुरुवार को नगर पालिका परिषद की टीम बुलडोजर लेकर निकली और जेसीबी मशीन की सहायता से हापुड़ के त्यागी नगर, शिवपुरी आदि मोहल्ला में चबूतरा ढलान आदि के खिलाफ कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457