हापुड़ में धूमधाम से मनाया दुर्गा अष्टमी पर्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दुर्गाअष्टमी पर्व मंगलवार को हापुड़ में परम्परागत व सौंहार्दपूर्ण वातवारण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करा कर दक्षिणा भेंट की।
मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी के स्वरुप की मंगलवार को हापुड़ में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां से परिवार में सुख-स्मृद्धि की कामना की। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के आठवें स्वरुप मां महागौरी की पूजा अर्चना करने से परिवार की बाधाएं दूर होती है और पापों से मुक्ति मिलती है।
गांव अच्छेजा में स्थित श्री बाला जी धाम में स्थापित मां दुर्गा के स्वरुपों, श्री चंडी जी मंदिर, श्री देवी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर आदि में मंगलवार को भोर होते ही भक्तों का तांता लग गया औऱ उन्होंने मां दुर्गा के आठवें स्वरुप शक्ति महागौरी की पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद लिया।
दुर्गाष्टमी पर महिलाओं ने कन्या-लंकर को प्रसाद ग्रहण कराया और फिर उपहार देकर संहर्ष विदाई दी।
II CLASS से X CLASS तक की ट्यूशन क्लास के लिए कॉल करें: 875533212