हापुड़ में राशन के चावल का भाव 28 रुपए खुला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मई माह के लिए राशन की दुकानों पर चावल व गेहूं का मुफ्त वितरण 14 मई, मंगलवार को शुरु हो गया। राशन के चावल के धंधेबाजों ने चावल की क्वालिटी को परखा और देखा, साथ ही खरीद का भाव 28 रुपए प्रति किलो बोला।
हापुड़ की मंडी पक्का बाग में चटाई व भगवती गंज में तेल ठिकाने पर राशन का चावल पहुंचने लगा, जो धंधेबाजों ने 28 रुपए प्रति किलो खरीदा इस बार चावल की क्वालिटी बेहतर बताई जा रही है। धंधेबाजों ने अन्य उपभोक्ताओं को उनके ठिकाने पर चावल बेचने का आग्रह किया है और कहा है कि बेहतर दाम के लिए यही ठिकाना है।
मंडी पक्काबाग व भगवती गंज में राशन का चावल मयूरी, स्कूटी, साइकिल आदि से छोटी-छोटी पोटलियों में पहुंच रहा है औऱ दिन छिपने के बाद यह क्रम बढ़ जाएगा। पिलखुवा, सपनावत, धौलाना, हाफिजपुर, उबारपुर सहित ग्रामीण इलाकों से भी राशन का चावल आता है, साथ ही मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा के गांवों व कस्बों से भी राशन का चावल छोटे हाथी आदि वाहनों से हापुड़ आ रहा है।
राशन के चावल का पूरा कारोबार नकदी पर टिका है और काली कमाई का निवेश हो रहा है। हापुड़ में एक दर्जन से अधिक लोग राशन के चावल के कारोबार से जुड़े है। उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर धंधेबाजों के विरुद्ध कठोर व दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483