हापुड़ रेलवे स्टेशन को मिला एक और ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आनंद विहार से कटिहार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। बड़ी बात यह है कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।
रेलवे द्वारा पहले ही सहरसा से आनंद विहार और आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलने वाली दो ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया जा चुका है। अब एक और स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिलने से यात्रियों का सफर और आसान होगा। बताते चलें कि 25 अप्रैल से 27 जून के बीच आनंद विहार से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा जो कि प्रत्येक गुरुवार रात 12:40 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद मुरादाबाद की ओर रवाना होगी। कटिहार से आनंद विहार के बीच 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार शाम 5:05 पर पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद आनंद विहार की तरफ रवाना होगी। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। सात सामान्य कोच, छह जनरल कोच, दो एसएसआर कोच, पांच ऐसी थर्ड कोच के साथ ट्रेन में 20 कोच होंगे।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100