हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना एक मोहल्ले की रहने वाली कक्षा 10 की 16 साल की छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन छात्रा का कोई सुराग हाथ ना लगा। ऐसे में उन्होंने पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू कर दी है।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। काफी दिनों से पड़ोस में रहने वाला मनीष उसकी पुत्री को परेशान करता आ रहा है। इसकी शिकायत पीड़िता ने आरोपी के स्वजन से की थी। इस पर आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी। 18 मई को छात्रा स्कूल से वापस घर लौट रही थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गई जिसके बाद परिजनों ने छात्रा को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद पता चला कि मनीष और उसके पक्ष के सुशील व रेणु ने छात्रा का अपहरण कर लिया है और फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586