हापुड का अतरपुरा चौपला शराबियों का अड्डा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद भर में पुलिस खुलेआम शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चला रही है,परन्तु हापुड के अतरपुरा चौपला पर धड़ल्ले से खुलेआम शराब पीने वालों को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस का कोई खौंप नहीं है।इस सब को अंजाम देता है एक पुराना खिलाड़ी जो शराब पिलाने के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है और पुलिस ठिकाने को हटवा भी चुकी है,परन्तु कुछ दिन तो शांत रहता है और फिर चालू हो जाता है।
नगर पालिका हापुड के अतरपुरा चौपला के गेट के ठीक सामने एक छोटे से पेड़ के नीचे एक ठेले पर लोगों को शराब पिलाने का धंधा पहले से भी अधिक चल रहा है।शाम के वक्त उधर से निकलना भी दूभर है।महिलाए तो मुंह फेर कर निकलती है।नागरिको ने स्थाई रूप से इस अवैध ठिकाने को हटाने की मांग की है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789