हापुड के किसान के बेटे को राज्यपाल ने किया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि हापुड़ के ग्राम सबली के किसान ओमदत्त त्यागी के बेटे मनुप्रिय त्यागी जिसने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा पास की है को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शुक्रवार को राजभवन चेन्नई में सम्मानित कर जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया ।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483