हापुड स्टेशन पर रेल यात्रियों की हुई तलाशी,पुलिस को कुछ नहीं मिला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस ने हापुड रेलवे स्टेशन पर बालश्रम, भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु एक सघन चैकिंग अभियान चलाया,परन्तु पुलिस को कुछ हाथ नही लगा।इस अभियान के अंतर्गत थाना एएचटीयू, सीडब्ल्यूसी टीम, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन हापुड़ पर बुधवार को अभियान चलाकर ट्रेन व गाडियों व संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई।चैकिंग में यात्रियों ने पूर्ण सहयोग किया।इस दौरान चैकिंग में कोई भी मामला प्रकड़ में नही आया।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051