हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में किसी समारोह में जा रहे कुछ कारों में सवार युवकों/किशोरों का हुड़दंग/स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त 04 कारों का (17000 रुपये, 17000 रुपये, 7000रुपये, 7000रुपये कुल 48,000/- रुपये) का चालान किया गया है। आपको बता दें कि हापुड़ के चमरी में कार सवार स्टंटबाजी कर रहे थे। रविवार को स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ। बताते चलें कि कार सवार काफी तेज आवाज में गाने चला रहे थे जिससे आसपास के लोगों को परेशानी भी हुई।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/