होली पर घर में घुसकर हमला करने का मामला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ में 25 मार्च को होली के पर्व पर रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमला किया था। मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बाबूगढ़ की रेखा ने बताया कि 25 मार्च 2024 को उसकी पुत्रवधू ज्योति को रंग लगाने पर पुत्र करन और संजू का वाल्मीकि मोहल्ले के साजन, विकास और रोहन से विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने समझौता करा दिया था। कुछ देर बाद आरोपी धारदार हथियार, लाठी डंडे और रोड लेकर पीड़िता के घर में घुस आए थे। विरोध पर आरोपियों ने पीड़िता के पुत्र करन और संजू पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया था। हमले में दोनों पुत्र घायल हो गए थे। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मामले में न्याय की मांग की लेकिन पुलिस ने दोनों पुत्रों को थाने में बंद कर दिया था। उसके बाद पीड़िता न्यायालय पहुंची। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457