हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव देहरा कुटी में मोबाइल की दुकान में कूमल कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल, एसेसरीज चुरा लिए। बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान में पहुंचा तो सामान बिखरा देख और दुकान में कूमल देख उसके होश उड़ गए। दुकानदार ने बताया कि इस दौरान चोरों ने 15 से 20 मोबाइल फोन, एसेसरीज, इनवर्टर, बैटरी आदि चुरा लिया। इस दौरान करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव डेहरा कुटी में मयंक चौहान की मोबाइल की दुकान है। मयंक मंगलवार की रात को दुकान का ताला लगा कर घर चले गए थे। इसी बीच चोर आ धमके जो दुकान में कूमल कर भीतर दाखिल हुए और दुकान से 20 मोबाइल फोन, इनवर्टर, बैटरी आदि सामान चुराकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह मयंक ने जब दुकान खोली तो हालत देखकर वह दंग रह गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504