जनपद हापुड़ (Hapur) में कोरोना (Corona) संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। देर रात प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दस मामलों में से पांच बच्चें भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं इनकी उम्र डेढ़ साल से 16 साल के बीच है। कोरोना के यह नए मामले हापुड़ के मोहल्ला शकरकुई व फूलगढ़ी में मिले हैं। (ehapurnews.com)
बता दें कि कोरोना के ये मरीज हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए थे जो जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे थे। कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
HAPUR NEWS अब YOUTUBE पर भी. हापुड़ की हर खबर के लिए लिंक पर क्लिक कर SUBSCRIBE ज़रुर करें:
https://www.youtube.com/hapurnews?sub_confirmation=1
दस नए मामलों के आंकड़े:-
पुल्लिंग (Male): 4
स्त्रीलिंग (Female): 6
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/tweet-aditi-singh.png)