हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में बीती रात हुए सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद घायल बच्ची को कार के माध्यम से गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर गढ़मुक्तेश्वर व बहादुरगढ़ पुलिस पहुंची जिसने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक न सुनी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी बिजेंदर अपनी 10 वर्षीय बेटी विनीता के साथ रिक्शे से घर जा रहा था। मंगलवार की रात रिक्शा खराब हो गई जिसके बाद विजेंदर सड़क किनारे रिक्शा को ठीक करने लगा। इसी बीच पीछे से आई एक गाड़ी ने विनीता को टक्कर मार दी। लोगों ने लहूलुहान अवस्था में घायल बच्ची को गढ़मुक्तेश्वर के सीएचसी पहुंचाया। वहीं बच्ची के हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी गढ़ सीएचसी पहुंचे जहां बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
इसी दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। बच्चे की मौत से आहत परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया जिन्हें पुलिस ने काफी समझाया लेकिन ग्रामीणों ने किसी की ना सुनी जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर