10 फीट लम्बे अजगर को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली में बुधवार की दोपहर एक अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आबादी के बीच 10 फीट के अजगर को देख ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। बच्चों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार एक अजगर नाले के सहारे गांव तक पहुंच गया और वहां से वह सड़क पर आ गया। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने बताया कि सूचना मिलने पर भारत सिंघानिया और नितेश कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बृजघाट के जंगलों में छोड़ दिया। अजगर को पकड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761