108 एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी: महिला ने दिया बेटे को जन्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की परतापुर निवासी महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। सुबह लगभग 3:30 बजे गर्भवती महिला विनीता नाजमा पत्नी नवाब ग्राम परतापुर, धौलाना को प्रसव पीड़ा हुई तभी मरीज के पति नवाब ने 102 नंबर पर एंबुलेंस के लिए कॉल की। सूचना मिलते ही एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मचारियों ने मरीज को सफलतापूर्वक एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और अस्पताल के लिए रवाना हो गए तभी अचानक मरीज को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई।
ईएमटी हाफिज अली और पायलट ब्रजेश ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर प्रसव कराने का निर्णय लिया। ईएमटी हाफिज अली ने आशा सुनीता देवी की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा और एंबुलेंस कर्मियों की जमकर तारीफ की।