108 एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी: महिला ने दिया बेटे को जन्म






Share

108 एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी: महिला ने दिया बेटे को जन्म

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की परतापुर निवासी महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। सुबह लगभग 3:30 बजे गर्भवती महिला विनीता नाजमा पत्नी नवाब ग्राम परतापुर, धौलाना को प्रसव पीड़ा हुई तभी मरीज के पति नवाब ने 102 नंबर पर एंबुलेंस के लिए कॉल की। सूचना मिलते ही एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मचारियों ने मरीज को सफलतापूर्वक एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और अस्पताल के लिए रवाना हो गए तभी अचानक मरीज को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई।
ईएमटी हाफिज अली और पायलट ब्रजेश ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर प्रसव कराने का निर्णय लिया। ईएमटी हाफिज अली ने आशा सुनीता देवी की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा और एंबुलेंस कर्मियों की जमकर तारीफ की।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तार चोर गिरोह से आठ लाख का तार बरामद

Share

Shareगढ़मुक्तेश्वर:स्थानीय पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन बदमाशों को धर दबोचा।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक छोटा हाथी में लदा, थाना किठौर क्षेत्र से चोरी किया हुआ 08 कुन्तल विद्युत तार एल्युमिनियम एवं अवैध तमंचा,कारतूस व छुरी बरामद की है।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के विद्युत चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद,मेरठ व हापुड़ में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। Related posts:गायब युवती का गन्ने के खेत से शव मिलाधीरखेड़ा से बुलंदशहर बाईपास तक सड़क का 47.85 करोड़ से होगा चौड़ीकरणबोर्ड की उत्तरपुस्तिका का रंग बदलेगाOriginally posted 2020-03-21 11:45:20.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!