हापुड में 11प्राणियों ने अमृत की दात प्राप्त की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कि धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब के अधीन गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार यू. पी.सिख मिशन हापुड में महान अमृत संचार शनिवार 14 जनवरी-2023 को किया गया। जिसमें 11 प्राणी अमृत की दात प्राप्त करके गुरु वाले जी बने।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457